- पिथौरागढ़ ऑटो एक्सपो का आयोजन आज व कल को होना है I
आज ऑटो एक्सपो का उद्घाटन मेयर, नगर निगम, पिथोरागढ़ कल्पना देओलाल के द्वारा किया गया I 
इस अवसर पर मेयर द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा शहर में पहली बार लगाये गए ऑटो एक्सपो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी इसके साथ ही उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए नगर निगम द्वारा हमेशा सहयोग दिए जाने का भरोसा दिया ई
ऑटो एक्सपो में पिथोरागढ़ की प्रतिशिष्ट कंपनी मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एवं एम०जे०मोटर्स ने प्रतिभाग किया I सभी ऑटो कंपनी के द्वारा अपने डेमो व्हीकल ऑटो एक्सपो में लगाये गए है I
ऑटो एक्सपो में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक विशाल खत्री, बिज़नेस हेड संजीव चौहान, सीपीसी हेड विजय आर्य, शाखा प्रबन्धक, पिथोरागढ़ आशीष मैठाणी, शाखा प्रबन्धक, सिमलगैर अमित काला, मार्केटिंग ऑफिसर नरेन्द्र सिंह रावत, मार्केटिंग ऑफिसर गौरव सिंह, अधिकारी ज्योति बिष्ट, अधिकारी नेहा भट्ट, अधिकारी संजय बिष्ट, विजय भंडारी, अशोक सिंह खड़ायत एवं नजदीकी शाखाओं के अन्य स्टाफ द्वारा ऑटो एक्सपो में प्रतिभाग किया गया I
ऑटो एक्सपो में आये शहर के अनेकों संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा अपने विचार व्यक्त किये गए I
आज ऑटो एक्सपो का उद्घाटन मेयर, नगर निगम, पिथोरागढ़ कल्पना देओलाल के द्वारा किया गया I 
Leave a comment