पिथौरागढ़ – उच्च शिक्षा निदेशालय, देहरादून के निर्देशानुसार पत्र संख्या 3961/एंटी रैगिंग/2025–26, दिनांक 17.10.2025 के अनुपालन में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में एंटी रैगिंग जन-जागरूकता सभा का सफल आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि रैगिंग एक गंभीर सामाजिक एवं कानूनी अपराध है, अतः प्रत्येक विद्यार्थी को अनुशासन, सहयोग और सम्मान की भावना के साथ संस्थान में सकारात्मक वातावरण बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम में बृजेश कुमार गुरुरानी, अमित सिंह रावत (राजस्व विभाग), विमला देवी, चंद्र सिंह(अभिभावक प्रतिनिधि)समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएँ एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एंटी रैगिंग समिति एवं मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों ने रैगिंग से संबंधित नियमों, दंड प्रावधानों तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कोहली द्वारा किया गया तथा अंत में प्राचार्य महोदया ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता, अनुशासन एवं संवेदनशीलता की भावना को सशक्त करते हैं।
इसी क्रम में, उत्तराखण्ड राज्य के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत एकल/सामूहिक नृत्य (क्लासिकल/पारंपरिक/फ्यूजन) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेरीनाग में किया गया। इस प्रतियोगिता में छह महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बलुवाकोट महाविद्यालय ने प्रथम स्थान, बेरीनाग महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान तथा संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
इस सफलता का श्रेय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सह-संयोजक डॉ. सारिका वर्मा एवं उनके साथ गई लक्ष्मी मेहरा को जाता है, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी, डॉ. प्रेमलता पंत, डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. शिखर, डॉ. रश्मि, डॉ. सारिका, डॉ. विवेक, डॉ. मनोज, डॉ. रवींद्र, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन, डॉ. टीका, डॉ. मनीष सहित समस्त कर्मचारीगण ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
महाविद्यालय परिसर इन दोनों अवसरों पर उत्साह, सौहार्द एवं गर्व की भावना से सराबोर रहा।
Leave a comment