पिथौरागढ़ पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अग्रसर है, बल्कि मानवीय एवं सामाजिक दायित्वों को भी पूरी ईमानदारी से निभा रही है।
इसी क्रम में आज पिथौरागढ़ के सिल्थाम स्थित एक एटीएम से गोविन्द सिंह धामी, निवासी गंगोली द्वारा 5,000 रुपये निकाले गए। तकनीकी कारणों से यह राशि एटीएम मशीन से बाहर नहीं आई और गोविन्द सिंह धामी बिना पैसे लिए ही वहाँ से चले गए।
जब अगले ग्राहक ने एटीएम का उपयोग किया तो मशीन से पूर्व के ही 5,000 रुपये निकल आए। संबंधित व्यक्ति द्वारा अत्यंत ईमानदारी का परिचय देते हुए यह राशि चौकी सिल्थाम में *का० भूपेन्द्र टोलिया* को सुपुर्द की गई।
*का० भूपेन्द्र टोलिया* द्वारा तत्परता और निष्ठा के साथ वास्तविक स्वामी गोविन्द सिंह धामी को उनका पैसा वापस लौटा दिया गया।
इस नेक एवं अनुकरणीय कार्य की स्थानीय नागरिकों तथा एटीएम उपयोगकर्ताओं द्वारा सराहना की गई।
Leave a comment