पिथौरागढ़- पूर्व सैनिक संगठन द्वारा विगत वर्षों में 250 से अधिक पूर्व सैनिकों युवाओं तथा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग के माध्यम से कई कोर्स पर प्रशिक्षित किया गया है, इस पर कई लोग इन छोटे-छोटे रोजगार को अपना बेहतरीन कार्य भी कर रहे हैं । इन्हीं रोजगारपरख कोर्स की जानकारी और जागरूकता के लिए खादी एवं ग्राम उद्योग विभाग द्वारा पुनः पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से एक जागरूकता शिविर का आयोजन आगामी 9 अक्टूबर बृहस्पतिवार को पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय बिण पर आयोजित किया गया जा रहा है, जिस पर भविष्य पर आयोजित होने वाले कोर्स की जानकारी और विभाग से 80 से 90% की सब्सिडी के साथ रोजगार को स्थापित करने के लिए प्राप्त होने वाले टूल किट साथ ही रोजगार हेतु सब्सिडी के साथ मिलने वाले ऋण तथा अन्य जानकारी हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे अधिक से अधिक लोगों द्वारा सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
हमारे जनपद पर रोजगार की कई संभावनाएं हैं तथा इन्हें लेकर सरकार के द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही है लेकिन सही जानकारी न मिलने से कई योग्य जन इससे वंचित रह जाते हैं इन्हीं बातों को लेते हुए पूर्व सैनिक संगठन द्वारा विगत वर्षों से लगातार विभाग के साथ संपर्क करते हुए जहां कई रोजगार परख कोर्स का सफल आयोजन जनपद पर किया चुका है वहीं 2025- 26 के लिए मिले हुए टारगेट पर भी जनपद से अधिक से अधिक लोगों द्वारा नामांकन करते हुए लाभ प्राप्त कर रोजगार पर कार्य करने हेतु पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आग्रह किया गया है।
इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाते हुए इस कैंप का लाभ उठाने हेतु आग्रह किया जाता है।
Leave a comment