पिथौरागढ़- राम मूर्ति स्मारक इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली के सभागार में शरीर रचना विभाग द्वारा आयोजित देह दान सम्मान समारोह में पिथौरागढ़ के न्यू सेरा निवासी लाइव बाॅडी डोनर्स डाॅक्टर नीरज चंद्र जोशी, निराड़ा निवासी जय प्रकाश देवलाल और कुजौली निवासी जनार्दन पुनेठा को संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र, परिचय पत्र, पौधा तथा अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। समारोह में डाॅक्टर नीरज चंद्र जोशी ने कहा कि देह दान सबसे बड़ा दान है। मरणोपरांत हमारा शरीर विद्यार्थियों के शोध के काम आए इससे बड़ा सदुपयोग इसका और कुछ नहीं हो सकता। कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य पूर्व एयर मार्शल डाॅक्टर एम एस बुटोला, शरीर रचना विभागाध्यक्ष डाॅक्टर नमिता महरोत्रा, स्टाॅफ तथा एमबीबीएस के विद्यार्थी उपस्थित थे।
Leave a comment