Home उत्तराखंड दुःखद खबर -नहाने के दौरान दो की मौत तीन की बची जान
उत्तराखंडसमाज

दुःखद खबर -नहाने के दौरान दो की मौत तीन की बची जान

646

उत्तराखंड राज्य के जनपद चमोली में पनाई गांव की लोदियागाड़ गदेरे में नहाने के दौरान बहने से किशोर दिव्यांशु (14) साल व गौरव (15) साल की दर्दनाक मौत हो गई है,

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौक़े पर पहुंची जिसके बाद उनकी तलाश की गयी,

इस दौरान उनके शव बरामद हो गये,
इधर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीती देर शाम को नगर क्षेत्र के पांच किशोर पनाई गांव के लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए थे। गदेरे के तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ा और पांचों बहने लगे।

उसी दौरान किसी प्रकार तीन किशोर अपने को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन दो किशोर बह गए। सूचना मिलने पर पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम पहुंची और बचाव अभियान शुरु किया। कुछ दूरी पर दोनों के शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की गयी,

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...