पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद के वीरों, शहीदों की वीरता और असीम बलिदान को युगों युगों तक याद रखा जा सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे हैं । 
इसी के तहत जनपद पर कारगिल युद्ध के समय पर 4 वीर बलिदान हुए थे जिनके लिए पूर्व सैनिक संगठन द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 3 बलिदानी द्वार को बनवाया जा चुका है,
इस कड़ी में जनपद के चौथे और आखिरी वीर की स्मृति में एक प्रवेश द्वार को बनाए जाने हेतु पूर्व सैनिक संगठन लगातार प्रयासरत है
ताकि ऐसे वीरों की वीरगाथा युवाओं के लिए प्रेरणा बने इसी के तहत पूर्व सैनिक संगठन द्वारा डीडीहाट के विधायक माननीय बिशन सिंह चुफाल साहब के साथ एक भेंट वार्ता कर उन्हें पुनः ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ,जहां पर उनके द्वारा इस पर सार्थक कार्रवाई करते हुए आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इस मामले पर ठोस कार्रवाई होगी और अवश्य ही उनकी विधानसभा क्षेत्र के ऐसे बलिदानी के नाम पर बलिदानी द्वारा का निर्माण किया जाएगा।
पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत करने वालों में उपाध्यक्ष रमेश सिंह, कैप्टेन ललित सिंह सेना मैडल, राजेंद्र जोरा, भूपाल सिंह, दयाल सिंह, प्रहलाद सिंह, हयात सिंह, हर सिंह,श्याम विश्वकर्मा,नवीन गुर्रानी सहित कैप्टेन लक्ष्मण सिंह देवपा सामिल रहे।
Leave a comment