पिथौरागढ़ -अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा राज्य में करवाई गयी परीक्षाओ में पेपर लीक के मामले को लेकर आज कांगेस ने राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए इस मामले में सिस्टम फ़ैलयर मानते हुए सरकार से इस्तीफे की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हुए कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी ने कहा कि भाजपा राज में उत्तराखंड नकल माफियाओ का गढ़ बन चूका है।
कांग्रेस के पूर्व दर्ज़ा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी और पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि राज्य में सरकार नकल विरोधी क़ानून लायी जरुर लेकिन जिस तरह से फिर से पेपर लीक हुआ है।
वह भाजपा राज में माफिया राज का एक उदाहरण है।
सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। कांग्रेस महिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी और युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बोरा ने कहा कि इससे बड़ा मज़ाक बेरोजगारों के साथ क्या होगा कि नकल माफिया के होसले बुलंद है। बेरोजगार नौजवान इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम में कांगेस नेता सुधीर चौहान, पदमा बिष्ट, कोमल साही, शंकर लाल, सुभाष पाण्डेय, राहुल लुंठी, हिमांशु ओझा,अमित कुमार, नितेश कुमार, अभय, कसीब राजेश्वरी कापड़ी, आर के,अक्षय लुंठी, सुरेश तिवारी, संतोष थापा, नितिन सागर सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Leave a comment