उत्तराखंड राज्य भर में चरस तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। 
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम द्वारा सोमवार प्रातः चेकिंग के दौरान सुभाष चौक रानीखेत से दो बाइक सवार युवक के कब्जे से कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए, कोतवाली रानीखेत में FIR NO- 13/2025 धारा 8/20/60 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई इसके साथ ही उनकी बाइक को सीज किया गया।
पुलिस ने बताया की दोनों युवक
मुकेश बी० फार्मा और अंकुश पॉलिटेक्निक कर रहा है। पुलिस ने बताया की मुकेश सिंह निवासी ग्राम उमचिया पो0 तीजम थाना धारचूला जिला पिथौरागढ , अंकुश सिंह दानू निवासी ग्राम तीजम पोस्ट तीजम थाना धारचूला जनपद पिथौरागढ़ का निवासी है। एक किलो 435 ग्राम अवैध चरस बरामद किए गई।
वहीं बरामद चरस की कीमत तकरीबन 2,87,000 रुपये बताइए जा रही है।
Leave a comment