पिथौरागढ़ – सौर घाटी की दशकों पुरानी रामलीला की परंपरा का निर्वहन भव्य रूप से वडडा क्षेत्र पर किया जाता रहा है,
और इसी कड़ी में इस बार इस रामलीला का उद्घाटन जनपद के इतिहास में पहली बार पूर्व सैनिकों द्वारा किया गया जो की ऐतिहासिक रामलीला पर मिसाल बना जिसके सैकड़ो लोग साक्षी रहे । 
वहीं शुक्रवार एकादशी के दिन जब देश के पूर्व सैनिकों द्वारा रामलीलां मंचन का दीप जला, फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया रामलीला कमेटी द्वारा इसे देश को समर्पित तथा सेना के गर्व से परिपूर्ण उद्घाटन बताया,
जो की सीमांत जनपद के सीमा से लगाते हुए क्षेत्र से अपने देश और सेना के शौर्य को समर्पित करते हुए कहा गया।
उक्त उद्घाटन समारोह पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा असम राइफल्स के सैनिक मौजूद रहे सभी के द्वारा रामलीला कमेटी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे गौरवान्वित उद्घाटन कहा गया
सैनिकों ने इस उद्घाटन को अमर बलिदानियों तथा सेना के ऑपरेशन सिंदूर को जाबाज सैनिकों को समर्पित किया गया।
पूर्व सैनिक संगठन का जिला पंचायत सदस्य कपिल भंडारी जी द्वारा स्वागत किया गया वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुंडल गिरी जी तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा पूर्व सैनिक संगठन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रामलीला उद्घाटन कार्यक्रम पर ग्राम प्रधान सुवाकोट प्रकाश सोन,आसाम राइफल के सचिव हेमंत सोन,संगठन के कैप्टेन दिवान सिंह सेना मैडल, भूपेंद्र सिंह बोहरा, उमेश फुलेरा, श्याम विश्वकर्मा, ओम प्रकाश, नवीन गुरुरानी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा आम जन मानस सामिल रहे
Leave a comment