पिथौरागढ़ एवं एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम को नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
टीम ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.31 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ सतीष शर्मा* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विगत रात्रि चौकी ऐंचोली बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
इस दौरान घाट की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी पर आता दिखाई दिया, जिसने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम की तत्परता से उसे घेरकर मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 6.31 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पूर्व में भी वह दिन के समय स्मैक लेकर आता था
और उसी स्थान पर पकड़ा गया था, इसलिए इस बार उसने रात के समय तस्करी का प्रयास किया ताकि पुलिस की नज़र से बच सके।
अभियुक्त का विवरण* — संदीप जोशी, पुत्र रमेश चंद्र जोशी, निवासी जगदम्बा कॉलोनी, पिथौरागढ़, उक्त अभियुक्त पिथौरागढ़ जिला बार काउंसिल एसोसिएशन में अधिवक्ता है
तथा इसे पूर्व में दिनांक 28 मई को भी कोतवाली पुलिस द्वारा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।)
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मामले की विवेचना प्रचलित है, ताकि इस नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य सम्बंधों का पूर्णतः खुलासा किया जा सके।
Leave a comment