पिथौरागढ़ -लोक तंत्र के माहा पर्व पर सामाजिक कार्यकर्ता लीला बंगियाल ने युवा मतदाताओं के साथ गोष्ठी कर जागरुक किया,
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगो से अपिल की है की सभी बुजुर्ग विकलांग लोगों को पोलिंग बूथ तक लाकर उनको अपने मतदान करने में सहयोग करने की अपील की है,
इसके साथ ही उन्होंने सभी से बिना डर,भय प्रलोहन से दूर रहकर अपनी स्वतंत्रता से अपने पंचायत प्रतिनिधि की अच्छी सरकार चुनने में अपने अपने पोलिंग बूथ में बढ़चड़ कर मतदान करने की अपील की है,
Leave a comment