पिथौरागढ़ -मदकोट में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भावना देवी का कार्यालय का उद्घाटन विधायक हरीश धामी के धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा धामी ने फिता काटकर किया
इसलिए दौरान सभी से अनुरोध किया कि एक योग्य कर्मठ जुझार प्रत्याशी जो हमेशा बिना पद में रहे क्षेत्र के लिए लड़ता आया है,
विक्रम दानू के धर्मपत्नी भावना देवी को भारी बहुमत से विजय बनाने की सभी से अपील की।
जिसमें व्यापार संघ अध्यक्ष मुनस्यारी प्रमोद द्विवेदी पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मुनस्यारी विनोद पांगती,सामाजिक कार्यकर्ता विनोद बिष्ट पूर्व सैनिक गोपाल सिंह तोमक्याल विक्रम दानू एव सभी क्षेत्र के युवा बुजुर्ग महिला उपस्थित रहे
Leave a comment