Home उत्तराखंड लेफ्टिनेंट तनुजा ने किया विद्यार्थियों से संवाद आर्मी नर्सिंग सेवा के बारे में दी जानकारी
उत्तराखंडसमाज

लेफ्टिनेंट तनुजा ने किया विद्यार्थियों से संवाद आर्मी नर्सिंग सेवा के बारे में दी जानकारी

318

मुनस्यारी।
आर्मी मेडिकल कोर लेफ्टिनेंट तनुजा पांगती ने विवेकानंद विद्या मंदिर तथा राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

उन्होंने ने कहा कि अनुशासित होकर कड़ी मेहनत के साथ हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। लेफ्टिनेंट तनुजा ने कहा कि हर विद्यार्थी को सबसे पहले सपना देखना चाहिए। उसे पूरा करने के लिए अपना रुटमैप बनाना चाहिए।

सामुदायिक पुस्तकालय की पहल पर लेफ्टिनेंट तनुजा ने दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों को आर्मी नर्सिंग सेवा में सिलेक्ट होने की विधि बताई। उन्होंने कहा कि आर्मी नर्सिंग सेवा के साथ-साथ स्टेट नर्सिंग सेवा में भी हम अपना भविष्य देख सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह आज से ही सपना देखना शुरू करें। अगर हम सपना नहीं देखेंगे तो हमारा कोई लक्ष्य नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य विहीन जीवन भी अच्छा नहीं है।
विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा द्वारा लेफ्टिनेंट तनुजा पांगती तथा उनकी माता दरकोट की पूर्व ग्राम प्रधान दमयंती पांगती को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती राजेंदी बनग्याल ने लेफ्टिनेंट तनुजा का अपने विद्यालय में स्वागत किया।
सामुदायिक पुस्तकालय के जनक तथा सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर कैरियर के संबंध में टिप्स देने के लिए कैरियर गाइडेंस के कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक पुस्तकालय मात्र पुस्तकालय नहीं शिक्षा और स्वरोजगार के लिए नवाचार का प्रमुख केंद्र है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपना टाइम टेबल बनाएंगे, जिसकी चेकिंग समय-समय पर उनके घर पहुंच कर किया जाएगा।
लेफ्टिनेंट तनुजा ने दोनों विद्यालय में पीपीटी फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को आर्मी नर्सिंग सेवा के बारे में बताया।
दर्जनों विद्यार्थियों ने इस सेवा में अपना कैरियर तलाशने की बात भी कहीं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...