पिथौरागढ़ -पवित्र सावन के प्रथम दिवस पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा भूमिया मंदिर में सुन्दर कांड व हनुमान चालीसा व भजन संध्या का आयोजन किया गया
तिलठुकरि भजन मंडली की महिलाओं ने अपनी थमक बिखेरी साथ ही म्युजिकल ग्रुप से जुड़े तुषार पंत ने हार्मोनियम व ढोलक में राहुल तिवारी ने भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया
कार्यक्रम के संयोजक राहुल तिवारी ने सभी का सफल आयोजन के लिए आभार जताया
पुरोहित व पार्षद नीरज जोशी के मार्ग दर्शन में विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी व सभी की ईश्वर से स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की
हिजाम के प्रांत सूचना प्रमुख दीपक तिवारी ने बताया कि पूर्व में भी संगठन के द्वारा ऐसे कार्य किए गए है और आगे भी ये जारी रहेंगे
जिससे कि हमारी हिन्दू संस्कृति हमारी आने वाली पीढ़ी इसका अनुशरण करे ऐसे आयोजन से मन को शांति व प्रभु की अनुकम्पा बनी रहती है कमला राठौर प्रिया चुफाल , रेनू नारियल, उजाला कोहली , दीपा भट्ट , दिनेश भट्ट , हीरा भट्ट , मुन्नी भट्ट आशा पाण्डेय रवि शर्मा सचिन सिंह मन्नू भट्ट पार्षद अनिल वर्मा राजू वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे,

Leave a comment