पिथौरागढ़ -पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर कड़ी नकेल कसने के लिए जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में सीओ धारचुला के0एस0रावत के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली धारचुला विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम व0उ0नि0 अम्बी राम, का0 ललित पांगती, महिला होमगार्ड द्रोपदी द्वारा घटधार के पास चेकिंग के दौरान एक महिला, सती देवी पत्नी हयात सिंह निवासी खोतीला, को 09 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली धारचुला में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


Leave a comment