पिथौरागढ़ जनपद भर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया,
वहीं जनपद के दुरस्त क्षेत्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरीसेल में दर्पण कला केंद्र तिलढूंकरी पिथौरागढ़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया,
उक्त विद्यालय में सर्वप्रथम ध्वजारोहण कर सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दिनभर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए 
उक्त कार्यक्रम में गैरीसेल, सेल, सल्ला,रावतगड़ा,भौरा के लोगों के द्वारा प्रतिभाग कर स्कूली बच्चों व कला केंद्र से आये कलाकारों का उत्साहवर्धन किया,
इस दौरान विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य बलबीर सिंह सामंत के द्वारा सभी लोगों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया,
उक्त कार्यक्रम में गैरीसेल, सेल, सल्ला,रावतगड़ा,भौरा के लोगों के द्वारा प्रतिभाग कर स्कूली बच्चों व कला केंद्र से आये कलाकारों का उत्साहवर्धन किया,
वही आज की कार्यक्रम में मनोज भाट ग्राम प्रधान , राकेश सिंह गटाल,पूर्व प्रधान , शिव चंद, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भीम सिंह राना, मंडल संरक्षकआठ गांव क्षेत्र सल्ला पिथौरागढ़, रमेश चंद सामाजिक कार्यकर्ता, दिलीप चंद,नीरज सोन क्षेत्र पंचायत सदस्य,गैरीसेल,
लक्ष्मण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, ज्ञान सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, प्रकाश राम उर्फ़ कल्ली, ग्राम प्रधान सेल, मान चंद,सामाजिक कार्यकर्त्ता, धनी राम , हरीश चंद रावतगड़ा, सहित अनेकों लोग शामिल रहे,शमसेर चंद, सामाजिक कार्यकर्त्ता भौरा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे,
Leave a comment