पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन द्वारा 15 अगस्त के उपलक्ष पर नगर में बाइक रैली निकालते हुए भारत माता के उद्घोष के साथ 15 अगस्त को मनाया गया ।
वहीं प्रातः बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों द्वारा संगठन कार्यालय मां भगवती सदन बिण पर एकत्र होते हुए, एक बाइक रैली आयोजन किया गया, जिस पर पूर्व सैनिकों द्वारा मैडल टाई कैप को पहन कर नगर भर में बाइक रैली निकाली गई,व्यवस्थित रूप से निकल गई बाइक रैली जहां सैनिकों के एक डिसिप्लिन को भी बयां कर रहा था वहीं पूर्व सैनिकों के इस प्रकार निकलने से देखने वाले काफी उत्साहित लगे,तथा तथा देश के सैनिकों के गर्व को हाथ हिलाकर आम जनमानस द्वारा उनका स्वागत किया गया ।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इसके बाद एसबीआई ऐचोली ब्रांच में कैप्टन धर्म सिंह साहब द्वारा ध्वजारोहण रोहण कार्यक्रम किया। इस उपलक्ष पर एसबीआई द्वारा पूर्व सैनिकों को बैंक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया किया गया तथा पूर्व सैनिकों की हितों में कार्य करने की बात को कहा गया।
पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा एसबीआई स्टाफ को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
आज आयोजित इस कार्यक्रम पर कैप्टन शेर सिंह, दिवाकर सिंह, दयाल सिंह, प्रहलाद सिंह महेश चंद राजेंद्र कापड़ी सहित सैकड़ो पूर्व सैनिक तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment