पिथौरागढ़ धारचुला निवासी एक महिला द्वारा कोतवाली धारचुला में तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताए स्कूल से कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए *एसएचओ धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी* के निर्देशन में मुकदमा पंजीकृत कर बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई।

लगातार सुरागरसी एवं पतारसी के उपरांत थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बालिका को बिर्थीघाट, धारचुला से सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी उपरांत बालिका की काउंसलिंग कर उसे विधि अनुसार उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया

Leave a comment