पिथौरागढ़- पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जनपद की बेटी *नन्ही परी* प्रकरण में न्यायालय के निर्णय तथा आरोपियों को बरी करने के विरोध में न्याय यात्रा का आयोजन *कल बुधवार दिनांक 24 सितंबर 2025* को किया जाएगा, जिस पर संगठन के माध्यम से विरोध प्रदर्शित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा .
आप सभी से अनुरोध है की अपनी नन्ही बेटी कि इस न्याय यात्रा पर अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें तथा एक ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन तथा न्याय विभाग के कानों को खोलने का कार्य करें
उन्होंने कहा यह हमारा कर्तव्य भी है और दायित्व भी इसके लिए सभी से इस रैली को बड़ा रूप देते हुए, *जनपद के सभी पूर्व सैनिकों* और जनमानस के द्वारा एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए, इस मां दुर्गा के नवरात्रों में एक कन्या के लिए न्याय की गुहार को सशक्त आवाज देने हेतु आग्रह किया जाता है। 
याद रहे कल स्थान : धरना स्थल (कलेक्ट्रेड, टकाना रामलीला मैदान)
समय प्रातः 1030 बजे से
(24 सितंबर 2025 बुधवार)
Leave a comment