Home उत्तराखंड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी
उत्तराखंडसमाज

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी

149

पिथौरागढ़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद पिथौरागढ़ में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों, कार्यालयों तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया एवं महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों—सत्य, अहिंसा, शांति एवं स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित जनों को इन मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

विद्यालयों में प्रभात फेरी, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा सत्य, अहिंसा, शांति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर आयोजित किया गया, जहाँ सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ। डीडीहाट के माननीय विधायक बिशन सिंह चुफाल द्वारा गांधी जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, उनके सिद्धांतों तथा शास्त्री जी के देशहित में किए गए कार्यों—विशेषकर ‘जय जवान, जय किसान’ के उद्घोष—पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी,तहसीलदार विजय गोस्वामी,जनपद के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का भावपूर्ण प्रस्तुतिकरण किया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थितजनों को सत्य, अहिंसा, शांति, स्वच्छता तथा लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंतर्गत चरखे से कताई-बुनाई का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह ने कहा कि गांधी जी का जीवन हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, वहीं शास्त्री जी का जीवन विपरीत परिस्थितियों में धैर्य व साहस के साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है।

पूर्वाह्न में जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, महिला कार्यशाला एवं बंदीगृह में फल वितरण किया गया। साथ ही लंदन फोर्ट में गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी तथा उनके प्रिय भजनों का प्रसारण भी किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...