Home उत्तराखंड सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डीएम ने सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को दिखाई हरी झंडी, गूंजा एकता का संदेश
उत्तराखंडसमाज

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर डीएम ने सरदार@150 यूनिटी मार्च’ को दिखाई हरी झंडी, गूंजा एकता का संदेश

96

पिथौरागढ़ – राष्ट्र निर्माण के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद पिथौरागढ़ में ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया। यह मार्च राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक बना।

मार्च का शुभारंभ के.एन. उप्रेती राजकीय इंटर कॉलेज से हुआ, जो देव सिंह मैदान तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इससे पूर्व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देव सिंह मैदान पहुंचा, जहां जिलाधिकारी ने मंच पर सजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर देव सिंह मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र एकीकरण, सेवा और समर्पण का अद्वितीय उदाहरण है, जिन्हें नमन करते हुए हमें एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई, वहीं नगर महापौर कल्पना देवलाल ने भी एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

मार्च में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सैकड़ों युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामे “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” का संदेश देते हुए नगर भ्रमण किया।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, नगर महापौर कल्पना देवलाल, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...