पिथौरागढ़
संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में एंटी रैगिंग जन-जागरूकता सभा का सफल आयोजन किया गया
नारायण नगर (पिथौरागढ़), में
उच्च शिक्षा निदेशालय, देहरादून के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में आज एंटी रैगिंग जन-जागरूकता सभा का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग जैसे सामाजिक एवं कानूनी अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और महाविद्यालय परिसर में सुरक्षित, सम्मानजनक एवं सहयोगात्मक वातावरण का निर्माण करना था।
कार्यक्रम का संचालन एंटी रैगिंग प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार कोहली (सहायक प्राध्यापक) ने किया। उन्होंने रैगिंग की परिभाषा, उसके दुष्प्रभाव, कानूनी परिणामों तथा संबंधित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशा-निर्देशों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।
सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रेमलता कुमारी ने की। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा —“रैगिंग न केवल एक गंभीर सामाजिक एवं कानूनी अपराध है, बल्कि यह विद्यार्थियों की गरिमा और संस्थान की संस्कृति को भी आघात पहुंचाती है। प्रत्येक विद्यार्थी को अनुशासन, सहयोग एवं सम्मान की भावना अपनाकर एक सकारात्मक शिक्षण वातावरण के निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
एंटी रैगिंग समिति एवं मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों ने रैगिंग से संबंधित नियमों, दंड प्रावधानों तथा शिकायत निवारण की प्रक्रिया की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग से बृजेश कुमार गुरुरानी एवं अमित सिंह रावत, अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती विमला देवी एवं चंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी, समस्त प्राध्यापकगण, डॉ. प्रेमलता पंत, डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. शिखर, डॉ. रश्मि, डॉ. सारिका, डॉ. विवेक, डॉ मनोज, डॉ. रवींद्र, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन, डॉ. टीका, डॉ. मनीष सहित समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Leave a comment