पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के *शहीद सम्मान अभियान* के तहत देश के पहले महावीर चक्र विजेता, मुनस्यारी के पुरदम गांव के निवासी अमर वीर शहीद सिपाही दीवान सिंह दानू की 77वी पुण्यतिथि पर शहीद की प्रतिमा पर आज श्रद्धा सुमन तथा पुष्प चक्र अर्पित किए गए। शहीद की प्रतिमा , शहीद के गांव पर इनके नाम से स्थापित महावीर चक्र विजेता शाहिद दीवान सिंह राजकीय इंटर कॉलेज पर पिछले वर्ष पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों से इनकी 76 वी पुण्यतिथि पर 3 नवंबर 2023 के दिन ऐतिहासिक रूप से वीर की प्रतिमा का तथा स्मारक को प्रेरणा स्वरूप इस सीमांत क्षेत्र पर गौरव गाथा के रूप पर स्थापित किया गया था।
संगठन के प्रयासों और विचारधारा से आज जनपद पर कई गौरव गाथाएं जो धूमिल से पड़ रही थी, उन्हें नया आयाम दिया जा रहा है जिस पर पहले महावीर चक्र विजेता, मुनस्यारी के पुरदम गांव के निवासी अमर वीर शहीद सिपाही दीवान सिंह दानू की प्रतिमा को इनके गांव पर स्थापित किया गया था, बता दें कि उनके परिवार जनों को भी इनकी इनका चेहरा तक याद नहीं रहा और ना ही इनकी कोई फोटो परिवारजनों के पास थी ।
पूर्व सैनिक संगठन के प्रयासों से जहां उनके सैन्य दस्तावेजों से कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत द्वारा बमुश्किल फोटो प्राप्त कर उसके माध्यम से उनकी प्रतिमा को बनाकर स्थापित किया गया था, जो की वर्षों बाद उनके प्रतिक के तौर पर उनके परिवारजन और ग्रामवासीओ द्वारा देखा गया था। प्रतिमा के अनावरण के साथ युवाओं को एक गौरव मय की इतिहास को जानने को मौका मिला, वहीं ऐसे दूरस्थ सीमांत बॉर्डर के इलाके पर देश प्रेम की भावना को मूर्त रूप देने में संगठन का प्रदेश कामयाब रहा।
आज प्रातः आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम /पुण्य तिथि के अवसर पर ex सूबेदार किशन सिंह बृथ्वाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र सिंह बृथ्वाल, गोकरण सिंह बृथ्वाल, ब्लाक प्रतिनिधि Ex सूबेदार इंद्र सिंह दुबरिया,Ex सूबेदार बिशन सिंह, रमेश सिंह ब्रिथवाल सहित कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।
पूर्व सैनिक संगठन जिला मुख्यालय द्वारा भी शहीद को नमन करते हुए, ऐसी वीरता से सभी को प्रेरणा लेने की बात को कहा गया है।
Leave a comment