उत्तराखंड- चंपावत जिले के लोहाघाट डुगरा बोरा क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग 9:00 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया है ।
जिसमें एक महिला सहित दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम निवासी डुगरा बोरा अपनी टैक्सी वैगनार कार uk 03 ta 2479 से लोहाघाट की ओर को आ रहे थे। जिसमें मनीषा पुत्री हजारी राम निवासी डूंगरा बोरा तथा विक्रम राम पुत्र सुरेश राम सवार थे तभी डूंगरा बोरा के पास वैगन आर अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी।
दुर्घटना में कार चला रहे मुकेश राम व मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई तथा विक्रम राम घायल हो गए ।ग्रामीणों ने बताया विक्रम राम खुद खाई से निकल कर सड़क तक आए । जिन्हें उपचार के लिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा जा रहा है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा दोनों सवो को खाई से निकाल लिया गया है । पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच चुका है। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर मौजूद है।
Leave a comment