पिथौरागढ़- उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के उत्सव का आज जनपद पिथौरागढ़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। यह अवसर राज्य की प्रगति, सांस्कृतिक धरोहर और भविष्य की संभावनाओं को समर्पित है, जो पूरे वर्ष भर चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर कल्पना देवलाल, जिलाधिकारी आशीष भटगाई के मुख्य अतिथि में हुआ। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोक नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में राज्य गठन आंदोलन के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा युवाओं को प्रेरित करने हेतु विभिन्न सत्रों की घोषणा की गई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की यह यात्रा संघर्ष, समर्पण और विकास की प्रतीक है। रजत जयंती वर्ष में हम संकल्प लें कि हम अपने राज्य को और अधिक समृद्ध, स्वावलंबी और पर्यावरण अनुकूल बनाएंगे। 
यह उत्सव जनपद के विभिन्न भागों में आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक संध्या, सेमिनार, खेलकूद प्रतियोगिताएं और सामाजिक जागरूकता अभियान शामिल हैं। सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Leave a comment