Home अपराध OLX पर कार खरीदने के बहाने 4.82 लाख की ठगी
अपराधउत्तराखंडसमाज

OLX पर कार खरीदने के बहाने 4.82 लाख की ठगी

105

पिथौरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई में फिरोजाबाद से दो अभियुक्त शिकंजे में

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में जनपद पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के मामले में प्रभावी व सतर्क कार्रवाई करते हुए दो महत्वपूर्ण अभियुक्तों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की गई है।

01 सितम्बर 2025 को दोबांस निवासी महेश चन्द्र द्वारा थाना झूलाघाट में तहरीर दी गई थी कि उन्होंने सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए OLX पर संपर्क किया।

एक व्यक्ति ने स्वयं को आर्मी का जवान बताकर उनका विश्वास जीत लिया और गूगल पे के माध्यम से एडवांस राशि ले ली।

इसके बाद उनके बैंक खाते से ₹4,82,750/- की रकम धोखे से निकाल ली गई।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार तथा प्रभारी साइबर/सर्विलांस सेल नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस व साइबर सैल टीम ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करते हुए जांच आगे बढ़ाई। जांच में दो अभियुक्तों —
1. हीरा सिंह पुत्र नाहर सिंह
2. नरेन्द्र दत्त पुत्र राजेश वर्मा, निवासी घरी थानी, थाना नगला सिंघी, फिरोजाबाद (उ.प्र.)
— के नाम प्रकाश में आए।
थाना झूलाघाट से हे०का० अनिल देवलाल द्वारा सर्विलांस सैल के हे0 का0 हेम चन्द्र व का0 कमल तुलेरा की मदद से फिरोजाबाद पहुंचकर अभियुक्तों की लोकेशन व पहचान की तस्दीक की गई तथा दोनों को धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस देकर कानून के शिकंजे में लिया गया।

पिथौरागढ़ पुलिस ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई, तकनीकी जांच और पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

नागरिकों से भी अपील है कि ऑनलाइन खरीद-फरोख्त या लेन-देन करते समय सतर्कता बरतें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...