पिथौरागढ़ आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को दोपहर 3:00 बजे से अंचल पिथौरागढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक भजन संध्या कार्यक्रम हेतु आयोजित की गयी,
जिसमें आगामी अंचल पिथौरागढ़ में कार्यक्रम हेतु योजना बनी । इस बैठक में मुख्य रूप से भजन संध्या के केंद्रीय प्रमुख श्रीमान अमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की ।
आगामी अक्टूबर माह में पिथौरागढ़ में तीन स्थानों ( पिथौरागढ़ नगर , डीडीहाट, गंगोलीहाट ) में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गये । इस बैठक में मुख्य रूप से अंचल अध्यक्ष ललित धानिक , अंचल कोषाध्यक्ष हरीश जोशी , कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष खीम सिंह मेहता कार्यकारिणी के सचीव अमित कश्यप , कार्यालय संरक्षक सुरेंद्र सिंह धानिक, महिला समिति अध्यक्ष निर्मला पांडे , महिला समिति सचीव गीता बिष्ट , ग्राम विकास शिक्षा के प्रभारी अनिता , महिला समिति सदस्य चांदनी कश्यप,महिला समिति सदस्य लीला धानिक, भाग कुमाऊँ के भाग अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री मोहन भट्ट, अंचल अभियान प्रमुख एवं संगठन मंत्री अंकिता, अंचल कार्यालय प्रमुख पूजा , अंचल गतिविधि प्रमुख सपना , अंचल कार्यालय सहायक निर्मला जोशी, उपस्थित रहें।
Leave a comment