पिथौरागढ़ बिना सत्यापन कर्मचारी रखने पर कोतवाली बेरीनाग पुलिस ने जारी किया 10,000 रुपये का चालान
*पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव* के निर्देशन में आज दिनांक 30.09.2025 को *नायब तहसीलदार बेरीनाग वतन गुप्ता के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग हरीश सिंह मय पुलिस टीम — उप निरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हे0का0 मोहन चन्द्र भट्ट, एलआईयू अपर उप निरीक्षक विश्वराज तथा एलआईयू हे0का0 राकेश मेहरा* द्वारा अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या व अन्य विदेशी नागरिकों के संबंध में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान बेरीनाग क्षेत्र के स्थानीय बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में व्यापक चेकिंग की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान करना तथा उन्हें विधिक कार्रवाई के तहत देश से बाहर भेजना था।

हालाँकि, चेकिंग अभियान के दौरान कोई भी विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में निवास करते हुए नहीं पाया गया। वहीं, बिना सत्यापन अपनी दुकान में कर्मचारी रखने पर दुकान संचालक मोहम्मद अनीस निवासी रामपुर (उ.प्र.), हाल निवासी शहीद चौक बेरीनाग के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10,000 रुपये का चालान जारी किया गया।
यह अभियान स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़ाने में प्रभावी सिद्ध हुआ है। प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया गया है।
Leave a comment