पिथौरागढ़ – खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर पद की भर्ती में सम्मिलित होने वाले युवाओं को श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में निःशुल्क प्रशिक्षक दिया जा रहा है। खेल विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक तथा सायं 3ः30 बजे से 6.00 बजे तक दिया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु स्टेडियम में चिनअप बार, बैलेन्सिग बिम एवं अन्य आवश्यक उपकरण लगाये गये है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने युवाओं से इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेने हेतु अपील की है। कृपया इच्छुक अभ्यर्थी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर अपना ऑफ लाइन अथवा नीचे दिये गये FIT Uttarakhand App को डाउनलोड कर ऑन लाइन पंजीकरण कर सकते है।
Leave a comment