पिथौरागढ़- खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के दिशा-निर्देशन में खेल विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्षगॉठ को रजत जयन्ती के रूप में मनाया जायेगा।
इस अवसर पर दिनॉंक 07 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बालकों तथा ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बालकों की राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के साथ ही जिला स्तरीय बॉक्ंिसग प्रतियोगिता (मिनी, सब जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर बालक-बालिका वर्ग) एवं क्रॉस कंट्री दौड़ (अण्डर-14 वर्ष बालक, अण्डर-15 वर्ष बालिका वर्ग, अण्डर-18 वर्ष बालक वर्ग, ओपन बालक-बालिका वर्ग) का आयोजन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में किया जायेगा।
पुरूष ओपन वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जोहार खेल मैदान, मुनस्यारी तथा महिला ओपन वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जी0आई0सी0 खेल मैदान, पिथौरागढ़ में किया जायेगा।
आयु की पुष्टि हेतु सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की स्व प्रमाणित छाया प्रति प्रस्तुत करनी अनिवार्य है।
उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रवेश निःशुल्क है तथा अपनी प्रविष्टि/पंजीकरण जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ में की जा सकती है।
प्रत्येक आयु वर्ग में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता-उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों, बॉक्ंिसग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान तथा क्रास कन्ट्री दौड में प्रथम, से लेकर षष्ठ्म तक विजेता स्थान प्राप्त करने वाले बालक-बालिका खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड राज्य की 25वीं वर्षगॉठ(रजत जयन्ती) की तिथि 09 नवम्बर, 2025 को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक पुरस्कार/प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
Leave a comment