कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अभिभावक के विरूद्ध जारी किया 25 हजार का चालान
*पुलिस अधीक्षक रेखा यादव* द्वारा सभी थाना प्रभारियों को, नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं । 
जिस क्रम में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में *उ0नि0 प्रदीप कुमार* पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक नाबालिग बालक को दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।
पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नाबालिग के परिजनों की उपस्थिति में काउन्सलिंग की गई, जिसमें उन्हें बताया गया कि बालकों द्वारा वाहन चलाने पर, वाहन स्वामी या अभिभावक को 25 हजार का चालान व 3 साल तक की सजा का प्रावधान है साथ ही सुरक्षा संबंधी गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही वाहन स्वामी के विरुद्ध ₹25,000/- का चालान जारी कर चालानी आख्या माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई तथा वाहन को सीज किया गया।
जनपद पिथौरागढ़ पुलिस अभिभावकों से अपील करती है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। ऐसा करना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि उनके जीवन के लिए भी जोखिमपूर्ण हो सकता है।
 
				             
				             
				             
				             
                             
                                         
                                         
				             
				             
				             
				             
				             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			        
Leave a comment