पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने आज तहसील परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षों का स्थलीय अवलोकन कर परिसर की समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में रंग-रोगन एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने तथा परिसर की विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट का नियमित संचालन सुनिश्चित करने और लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी सदर को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कक्षों में प्रत्येक कार्मिक की नाम पट्टिका टेबल पर रखने, पत्रावलियों के उचित संधारण एवं निस्तारण, तथा प्रत्येक अलमारी के बाहर उसमें रखे पत्र–प्रपत्रों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील परिसर में आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तहसील सभागार में प्लास्टिक की कुर्सियों के स्थान पर अन्य विकल्प अपनाने, परिसर में उचित सूचना बोर्ड, होर्डिंग एवं स्क्रीन लगाने, तथा बड़े बकायेदारों की सूची परिसर में प्रमुखता से चस्पा करने के निर्देश भी प्रदान किए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी एवं तहसील के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Leave a comment