पिथौरागढ़ पुलिस का मानना है की जनपद मे “पटाखों जैसी आवाज़ नहीं, शांति चाहिए!”
पिथौरागढ़ पुलिस कप्तान रेखा यादव के दिशा-निर्देशन में
प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने ऐसे बुलेट बाइकों को सीज कर
🔨 रैट्रो साइलेंसर निकालकर नष्ट कर दिए है,
यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं – यह सख्त कार्रवाई है!
जो लोग कानून तोड़कर दूसरों की शांति भंग करते हैं –
उनकी बाइक अब शांति का संदेश देगी, शोर नहीं!
आपसे अपील है की नियमों का पालन करें, शांति बनाए रखें।
Leave a comment