पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से जनपद पर पहली बार बीते दिवस कुमाऊं दिवस तथा इन्फेंट्री दिवस को एक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया जिस पर पूर्व सैनिकों और मातृ शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया। पहली बार आयोजित ऐसे कार्यक्रम की सभी के द्वारा दिल से सराहना की गई। सभी के द्वारा अगले वर्ष से इसे बेहद धूमधाम और बड़े तौर पर मनाने की बात को कहा गया ।
पूर्व सैनिक संगठन कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 130 पर्यावरण बटालियन के उपकमान अधिकारी ले.कर्नल डी. एस दानू रहे जिस पर पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों द्वारा कार्यक्रम को मिलकर आयोजित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मगुरु नवीन गुर्रानी के मंत्रोपचार के साथ कुमाऊं रेजीमेंट के वयोवृद्ध पूर्व सैनिक सु में उमेद सिंह मेहता तथा दीपा जोशी जी और दीपा चुफाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
लक्ष्मण दत्त ओझा द्वारा कुमाऊं रेजीमेंट की वीर गाथा को सबके सम्मुख रखा गया ।वहीं कर्नल डी एस दानू साहब द्वारा इसे एक ऐतिहासिक पहल कहते हुए ऐसे आयोजन और पूर्व सैनिक संगठन के कार्य की सराहना की गई साथ ही ऐसे किसी भी कार्यक्रम पर सैन्य संस्था के माध्यम से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिलाया गया।
सूबेदार बिजेंद्र सिंह द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पर देश भक्ति गीतों से शमा बाधा गया तो भारत मां के जयकारों से हर एक सैनिक के जोश को देखा जा सकता था।
आज कार्यक्रम पर सु एल डी जोशी, दिलीप सिंह भंडारी,जगदीश चंद्र भट्ट, धर्म सिंह,शेर सिंह शाही, रमेश चंद, हरिराज सिंह सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन नानू बिष्ट जी द्वारा किया गया
Leave a comment