पिथौरागढ़ – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले 57दिन तक फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल में रहे प्रमुख राज्य आंदोलन कारी गोविन्द महर गोपू को विभिन्न संगठन के लोगों द्वार पगड़ी कुमाउनी टोपी व साल ओढाकर सम्मानित किया, शहीद स्मारक निकट रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा की 16 वर्षीय स्कूली छात्र गोपू महर जिसका सपना सभी उत्तराखंडी यों की तरह राज्य बनाने के लिए उसने अपनी जवानी कुर्बान कर दी, ज़ब पिथौरागढ़ से गिरफ्तार कर गोपू महर को पुलिस के गाड़ी में ले जाया जा रहा था तब गोपू महर आज दो अभी दो उत्तराखंड राज्य दो के नारे लगाकर सभी से आवाहन कर रहा था राज्य आंदोलन की लडाई को ओर तेज करना होगा, उक्त सम्मान कार्यक्रम में गोपू ने सभी का आभार जताते हुए कहा की हम सभी ने उत्तराखंड राज्य शहीदों के सपनो का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लेना है, इस दौरान जुगल किशोर पांडे के संचालन में हुए कार्यक्रम में तपन रावत,सूजल वर्मा, ललित धानिक सहित अनेकों लोग मौजूद रहे
Leave a comment