- पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ मंडल डीडीहाट के द्वारा जंबू कश्मीर पर शहीद सिपाही राकेश खोलिया को श्रद्धांजलि दी गई.

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के पिता सूबेदार लाल सिंह खोलिया रिटायर्ड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात 2मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम पर उपस्थित उपजिला अधिकारी माननीय खुशबू पांडे,
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भूपेंद्र सिंह धामी, 11वी बटालियन एस एस बी,नगर पंचायत अध्यक्ष गिरीश चुफाल, पूर्व सैनिक संगठन डीडीहाट मंडल उपाध्यक्ष शेर सिंह चुफाल तथा सभी पूर्व सैनिकों व आम जन मानस द्वारा शहिद को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
बता दें की शहीद राकेश खोलिया का जन्म 1 जुलाई 1986 को एक सैनिक परिवार मै हुआ प्राइमरी शिक्षा मांटेसरी डीडीहाट से करने के पश्चात एस एस जे पिथौरागढ़ से बी एस सी मै दाखिला लिया उसी दौरान मात्र 19 वर्ष की उम्र मै उनका चयन भारतीय सेना मै हो गया कोर ऑफ सिग्नल की ट्रेनिंग जबलपुर मै करने के पश्चात जम्मू कश्मीर के बारामुला मै उनकी तैनाती हुए 19 जुलाई 2008 मै एक मुठभेड़ में वे वीर गति को प्राप्त हो गए मात्र 22 वर्ष की उम्र मै उनका यह बलिदान अतुलनीय है
आज डीडीहाट स्थित शहीद के स्मृति पटल पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों द्वारा शहीद के पराक्रम को याद करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम पर शहीद की वीरगाथा का व्याख्यान करते हुए कार्यक्रम का संचालक पूर्व सैनिक गोविंद सिंह कन्याल द्वारा किया गया। पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा शहीद को नमन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की गई है कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम हर एक जनमानस और युवाओं के लिए प्रेरणा होते हैं और जिससे देश प्रथम की भावना हमेशा इस सीमांत जनपद के हर नागरिक के मनोभाव पर अंकित रहती है।



कार्यक्रम पर शहीद की वीरगाथा का व्याख्यान करते हुए कार्यक्रम का संचालक पूर्व सैनिक गोविंद सिंह कन्याल द्वारा किया गया। पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ द्वारा शहीद को नमन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की गई है कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम हर एक जनमानस और युवाओं के लिए प्रेरणा होते हैं और जिससे देश प्रथम की भावना हमेशा इस सीमांत जनपद के हर नागरिक के मनोभाव पर अंकित रहती है।
Leave a comment