Home उत्तराखंड प्रोफेसर प्रेमलता पंत व नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया
उत्तराखंडसमाज

प्रोफेसर प्रेमलता पंत व नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया

120

पिथौरागढ़ -नारायण नगर नमामि गंगे बैनर तले स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर में दिनांक 18 सितम्बर को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता पंत एवं

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली* के मार्गदर्शन में पूरे महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकगण — डॉ. पंकज भट्ट, डॉ. धारियल, डॉ. सुधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. शिखर, डॉ. सारिका, डॉ. मनोज, डॉ. शुभम, डॉ. कुंदन, डॉ. टीका, डॉ. मनीष सहित समस्त कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों ने परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया तथा स्वच्छ भारत के संदेश को समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया।
*प्राचार्य प्रो. प्रेमलता पंत* ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता न केवल हमारी जिम्मेदारी है बल्कि यह स्वस्थ जीवन की कुंजी भी है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है।”
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ और सभी प्रतिभागियों ने मिलकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ में पहली बार मनाया गया कुमाऊं रेजीमेंट दिवस तथा इन्फेंट्री दिवस

पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से जनपद पर पहली बार बीते...

खुश खबरी – खेल विभाग द्वारा अग्निवीर में भर्ती होने वाले युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

पिथौरागढ़ – खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़...

दुःखद खबर -भारत -पाकिस्तान 1971 युद्ध के हीरो गोविंद सिंह खनका का निधन

पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के निकट ग्यारह देवी गांव में निवासरत पूर्व सैनिक...