Home उत्तराखंड बंगाल इन्जिनियर ग्रुप पिथौरागढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा हषोल्लास के साथ बंगाल इन्जिनियर का 223 वां ग्रुप डे स्थापना दिवस मनाया गया
उत्तराखंडसमाज

बंगाल इन्जिनियर ग्रुप पिथौरागढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा हषोल्लास के साथ बंगाल इन्जिनियर का 223 वां ग्रुप डे स्थापना दिवस मनाया गया

334

पिथौरागढ़ बंगाल इन्जिनियर ग्रुप पिथौरागढ़ के भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा हषोल्लास के साथ बंगाल इन्जिनियर का 223 वां ग्रुप डे स्थापना दिवस मनाया गया,

जिसमें मुख्य अतिथि सूबेदार मेजर दिवाकर सिंह, सूबेदार मेजर धीरज सिंह जोरा व विशिष्ट अतिथि सूबेदार प्रकाश लाल उपस्थित रहे वयोबृद्ध पूर्व सैनिक देव सिंह गोबाड़ी एवं पडित सुरेश पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शहीदों को नमन कर बंगाल सैपर्स ग्रुप सांग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया,

आयोजन का संचालन करते हुए पूर्व सैनिक राजेंद्र बल्लभ जोशी ने वीर सेनानियों के वीरता के किस्से बताये

बंगाल इंजीनियर्स का इतिहास गौरवशाली रहा है जिसकी स्थापना सन् 1803 में कैप्टन टी. वुड द्वारा कानपुर में “बंगाल पायनियर्स” के नाम से की गई थी। सन् 1808 में कंपनी ऑफ माइनर्स को इसमें मिलाया गया।

इसके बाद सन् 1819 में इसका नाम बदलकर “बंगाल सैपर्स एंड माइनर्स रखा गया।

सन् 1853 में रेजीमेंट का मुख्यालय रुड़की छावनी में स्थानांतरित किया गया,

जो आज भी इस रेजीमेंट का मुख्य केंद्र है। सैन्य सुधारों के अंतर्गत लॉर्ड किचनर ने सन् 1903 में इसका नाम बदलकर “प्रथम सैपर्स एंड माइनर्स” कर दिया। भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् सन् 1947 में यह रेजीमेंट भारतीय सेना की इंजीनियर कोर का हिस्सा बन गई। रुड़की आज भी भारतीय सेना की एक प्रमुख प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्था के रूप में प्रसिद्ध है। सन् 1989 में तत्कालीन भारत के राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमण ने रुड़की में आयोजित समारोह में बंगाल इंजीनियर ग्रुप को रेजीमेंट कलर्स प्रदान किए — जो इस रेजीमेंट की वीरता और गौरव का प्रतीक है। 
बंगाल इन्जिनियर ग्रुप, भारतीय सेना का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है, देश की सुरक्षा के साथ साथ हमारे देश को अनेकों खेलो के क्षेत्र में भी अनेको पदक दिलाये है, देश में किसी प्रकार की आपदा हो या युद्ध हर क्षेत्र में बंगाल इन्जिनियर ग्रुप आगे रहा है,
आयोजन में विभिन्न युद्धों में प्रतिभाग किये वयोबृद्ध बंगाल सैपर्स कैप्टन बहादुर सिंह रावल, कैप्टन जगत चंद शाही, कैप्टन चंचल सिंह, सूबेदार गिरधर सिंह, रमेश गिरी एवं अंतरास्ट्रीय मुक्केबाज कल्याण वल्दिया को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया
अंत में कैप्टन महेश चंद ने बंगाल सैपर्स की जय उद्घोष के साथ समारोह का समापन किया
इस समारोह में कैप्टन जोगा सिंह सु0दीवानी चंद, कैप्टन मिलाप बिष्ट, कैप्टन उमेश फुलेरा, कैप्टन सुन्दर खड़ायत, कैप्टन महेंद्र सिंह, कैप्टन बद्री भंडारी, कैप्टन चंद्र सेखर, सु0 दीवान गोबाड़ी, सु0 श्याम विश्वकर्मा सु0 भूपाल सिंह ,सु0 हरीश जोशी नायक आनंद सिंह पूर्व सैनिक भुवन जोशी, राजेंद्र सिंह, देवेंद्र भट्ट प्रकाश जोशी, जगदीश जोशी महेश च्नद्र एवं अन्य बंगाल सैपर्स शामिल रहे

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ जनपद के चौथे कारगिल शहीद जोहार सिंह के बलिदान को भी मिले पहचान

पिथौरागढ़ – पूर्व सैनिक संगठन के शहीद सम्मान अभियान के तहत जनपद...

न्यायालय के आदेश पर गंगोलीहाट पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़ – माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा चेक बाउंस प्रकरण में...

सन 62 युद्ध के शहीद नैन सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट ब्लॉक के ग्राम सभा नानपापो के बथी टोक...

महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय गौरव दिवस अत्यंत उत्साह,

संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायण नगर (पिथौरागढ़) में आज जनजातीय...