पिथौरागढ़। आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में एवं 55 बीएन एसएसबी पिथौरागढ़ के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज क्युतड में सात दिवसीय बेसिक कंप्यूटर नॉलेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि 55 बीएन एसएसबी के सहायक कमांडेंट, आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद पांडे, तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, समाजसेवी, एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि –
“वर्तमान युग में कंप्यूटर शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर करेंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे।”
आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक कौशल की दिशा में प्रोत्साहित किया जा सके।
यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को कंप्यूटर की मूलभूत थ्योरी एवं प्रायोगिक ज्ञान दोनों प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
Leave a comment