पिथौरागढ़ -आज13 अगस्त 2025 को संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम नमामि गंगे वेनर तले संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम और जनजागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाया गया। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों के साथ नगर भ्रमण किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत भी एक विशेष शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया। सभी ने समाज को नशे से मुक्त रखने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में श्री बसंत पंत, उप निरीक्षक (अस्कोट) ,श्री ध्रुव सिंह जी द्वारा नशे के दुष्प्रभावों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली तथा एंटी ड्रग्स के नोडल अधिकारी डॉ अनुलहुदा के सफल निर्देशन में हुआ। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रो. प्रेमलता पंत जी द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “देश के प्रति प्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी ही सच्ची शिक्षा का मूल है। हर घर तिरंगा और नशा मुक्ति जैसे अभियान हमारे युवाओं को सशक्त और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
*मीडिया प्रभारी मनोज कुमार आर्य (असिस्टेंट प्रोफेसर
Leave a comment