उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग देवीधर के पास आज एक भीषण हादसा हो गया,
डुंडा चौकी प्रभारी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन सेंट्रो कार जो उत्तरकाशी से देवीधर की ओर जा रही थी वह अनियंत्रित होकर चिनियालीसौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें बैठे चारों व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है

चारों व्यक्ति वाहन में फंसे होने के कारण वाहन का दरवाजा तोड़कर घायल व्यक्तियों को निकालकर 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया जिसमें एक व्यक्ति कि सर में गंभीर छोटे होने के कारण उसे राजकीय चिकित्सालय उत्तरकाशी रेफर किया गया अन्य तीन व्यक्तियों का उपचार राजकीय चिकित्सालय डुंडा में चल रहा है
Leave a comment