Home उत्तराखंड दुर्भाग्य -आपदा में फंसी बीमार महिला को ऐसे पहुंचाया अस्पताल
उत्तराखंडसमाज

दुर्भाग्य -आपदा में फंसी बीमार महिला को ऐसे पहुंचाया अस्पताल

139

पिथौरागढ़ ग्राम प्रधान कनार द्वारा कोतवाली जौलजीबी को सूचना दी गई कि ग्राम कनार, थाना जौलजीबी, जिला पिथौरागढ़ निवासी काली देवी पत्नी दीवान सिंह, उम्र 61 वर्ष, जो काफी समय से बीमार चल रही हैं, को उपचार हेतु अस्पताल ले जाना आवश्यक है। किन्तु ग्राम कनार से बरम जौलजीबी को जोड़ने वाला पुल हालिया आपदा के चलते बह जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे नदी पार करना असंभव हो गया है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस टीम एवं SDRF को तत्काल सहायता हेतु रवाना किया गया। अपर उपनिरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, पूरन सिंह नेगी, कांस्टेबल पंकज देऊपा, होमगार्ड सूरज, पीआरडी तारा सिंह तथा SDRF टीम मय आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ लगभग 7 किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंची।
टीम द्वारा ग्राम कनार की ओर से बरम की दिशा में लगभग 50 मीटर लंबी रस्सी से रिवर क्रॉसिंग की व्यवस्था बनाई गई और अत्यंत सावधानीपूर्वक बीमार महिला श्रीमती काली देवी को स्टेचर के माध्यम से नदी पार कराकर सुरक्षित रूप से बरम तक लाया गया, जहाँ से उन्हें परिजनों के साथ उपचार हेतु पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा गया।
मरीज, परिजन एवं ग्रामवासियों द्वारा पुलिस एवं SDRF टीम के इस त्वरित, साहसिक एवं मानवीय सहयोग हेतु गहरा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पिथौरागढ़ में पहली बार मनाया गया कुमाऊं रेजीमेंट दिवस तथा इन्फेंट्री दिवस

पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन के माध्यम से जनपद पर पहली बार बीते...

खुश खबरी – खेल विभाग द्वारा अग्निवीर में भर्ती होने वाले युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

पिथौरागढ़ – खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़...

दुःखद खबर -भारत -पाकिस्तान 1971 युद्ध के हीरो गोविंद सिंह खनका का निधन

पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के निकट ग्यारह देवी गांव में निवासरत पूर्व सैनिक...