पिथौरागढ़ जनपद में आज सावन की अंतिम सोमवार पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिस पर बड़ी संख्या पर पूर्व सैनिकों उनके परिवार जनों तथा मातृशक्ति द्वारा प्रतिभाग करते हुए भगवान भोलेनाथ को भजनों के माध्यम से स्तुति की गई ।
संगठन के धर्मगुरु नवीन गुरुरानी जी द्वारा पूजा अर्चन के साथ भजनों को आरंभ किया गया जिस पर भगवान भोलेनाथ से समस्त प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की गई ।
आज आयोजित इस भजनों का प्रयोजन भगवान भोलेनाथ से इस प्रदेश पर विशेष कृपा कर प्राकृतिक कोप से बचाने हेतु किया गया था। जैसा कि आपको पता है पिछले दिनों इस प्रदेश पर आई आपदा से कई लोगों को काल का ग्रास होना पड़ा जिनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई , साथ ही भगवान भोलेनाथ से इस प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ इन भजनों को प्रायोजित किया गया था।
उक्त कार्यक्रम पर दीपा जोशी, पुष्पा देवी, शांति सामंत, दीपमाला, रमेश सिंह महर,प्रहलाद सिंह,गिरधर सिंह, भोपाल सिंह,गोपाल सिंह,लक्ष्मण सिंह सहित कई मातृशक्ति,पूर्व सैनिक तथा बच्चे सम्मिलित रहे।
Leave a comment