पिथौरागढ़ पुलिस का दीवाली पर सुरक्षा का वचन: हर अवैध गतिविधि पर पैनी नजर
अवैध पटाखों की बिक्री पर कार्रवाई: कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा दीवाली के पर्व तक अवैध आतिशबाजी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस क्रम में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत *प्रभारी कोतवाली मदन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम चौकी एंचोली प्रभारी उ0नि0 कमलेश जोशी, उपनिरीक्षक मनोज जलाल, का0 दिगंबर खाती, का0 नवींद्र प्रसाद द्वारा विजडम तिराहे के पास स्थित एक फास्ट फूड गोदाम से अवैध रूप से आतिशबाजी का सामान (15 पेटी पटाखे) बेचने और भंडार करके रखने में कैलाश सिंह कठायत पुत्र मोहन सिंह कठायत, निवासी एंचोली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को 2500/- रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
पिथौरागढ़ पुलिस जनता से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के अवैध सामान, विशेष रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment