खेल विभाग, पिथौरागढ़ में तैनात सतीश कुमार का स्थानान्तरण जनपद नैनीताल हेतु हो गया है, वे अब मानसखण्ड खेल परिसर इन्दिरा गाॅधी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार, हल्द्वानी में खिलाड़ियों को बास्केटबाॅल का प्रशिक्षण देगें। उनके द्वारा जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ में बास्केटबाॅल प्रशिक्षक के रूप में दिनाॅंक 23 दिसम्बर, 2019 से सेवा शुरू की गयी थी,

जनपद में साढ़े पांच साल तक इनका कार्यकाल संतोषजनक रहा। इनके कार्यकाल के दौरान स्टेडियम में रू0 17.80 लाख की लाखत से नया बास्केटबाॅल कोर्ट का निर्माण हुआ तथा बास्केटबाल में तकनीकि खेल प्रशिक्षण के साथ आधुनिक खेल उपकरण खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हुए। प्रत्येक वर्ष जिला स्तर की बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के साथ ही वर्ष 2023 में राज्य स्तर की बालक एवं बालिका दोनों प्रतियोगिताओं का एक साथ भव्य रूप से आयोजन किया,

जिसमें बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की टीम फाइनल में उप विजेता रही। 
वहीं जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट द्वारा जानकारी दी गयी कि सतीश कुमार के कार्यकाल में बास्केटबाॅल खेल में कई खिलाड़ी तैयार हुए परिणामस्वरूप इनके द्वारा प्रशिक्षित कई बालिका खिलाड़ियों जिसमें बबीता रौतेला, ललिता लोहनी, गरिमा वल्दिया, तनिशा कोहली ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया तथा कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जनपद की टीम विजेता रही। इनके द्वारा प्रशिक्षित कई खिलाड़ी उदीयमान एवं प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित हो रहे है। उनके द्वारा सतीश कुमार को नयी तैनाती स्थल हेतु शुभकामनाऐं एवं बधाई दी।
.
 
				             
				             
				             
				             
                             
                                         
                                         
				             
				             
				             
				             
				             
 
			         
 
			         
 
			         
 
			        
Leave a comment