उत्तराखंड राज्य के नैनबाग
मोरी से विकास नगर को जा रही एक यूटीलेटी वाहन नौगांव के सुमनक्यारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी,
उक्त वाहन में चार लोग सवार थे ।
जिसमें तीन घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र नैनवाग ले जाया गया है,
जबकि एक की तलाश जारी है,
बताया की वाहन में सेब लदे हुए थे।
जो वाहन मोरी नुराणू का बताया जा रहा है।
उक्त घटना आज प्रातः 6बजे की है,
Leave a comment