पिथौरागढ़ ग्राम प्रधान कनार द्वारा कोतवाली जौलजीबी को सूचना दी गई कि ग्राम कनार, थाना जौलजीबी, जिला पिथौरागढ़ निवासी काली देवी पत्नी दीवान सिंह, उम्र 61 वर्ष, जो काफी समय से बीमार चल रही हैं, को उपचार हेतु अस्पताल ले जाना आवश्यक है। किन्तु ग्राम कनार से बरम जौलजीबी को जोड़ने वाला पुल हालिया आपदा के चलते बह जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे नदी पार करना असंभव हो गया है।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस टीम एवं SDRF को तत्काल सहायता हेतु रवाना किया गया। अपर उपनिरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर जोशी, पूरन सिंह नेगी, कांस्टेबल पंकज देऊपा, होमगार्ड सूरज, पीआरडी तारा सिंह तथा SDRF टीम मय आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ लगभग 7 किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंची।
टीम द्वारा ग्राम कनार की ओर से बरम की दिशा में लगभग 50 मीटर लंबी रस्सी से रिवर क्रॉसिंग की व्यवस्था बनाई गई और अत्यंत सावधानीपूर्वक बीमार महिला श्रीमती काली देवी को स्टेचर के माध्यम से नदी पार कराकर सुरक्षित रूप से बरम तक लाया गया, जहाँ से उन्हें परिजनों के साथ उपचार हेतु पिथौरागढ़ अस्पताल भेजा गया।
मरीज, परिजन एवं ग्रामवासियों द्वारा पुलिस एवं SDRF टीम के इस त्वरित, साहसिक एवं मानवीय सहयोग हेतु गहरा आभार व्यक्त किया गया।
Leave a comment