उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने रुड़की के श्रीनिवास हाेटल में छापा मारा।
पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए आठ महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
पकड़ी गई महिलाएं दिल्ली, पंजाब समेत अन्य जगहों की है। पुलिस ने इस मामलें में मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, मानव तस्कर विरोधी सेल को रुड़की के श्रीनिवास होटल में देह व्यापार के धंधे की सूचना प्राप्त हुई थी।
इस पर टीम ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के साथ होटल पर छापा मारा। कमरों की तलाशी ली तो आठ महिलाएं और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को थाने ले गयी,पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Leave a comment