Home उत्तराखंड दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, एक नाबालिग किशोर घायल
उत्तराखंडसमाज

दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत, एक नाबालिग किशोर घायल

89

उत्तराखंड – रामनगर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया, कालाढूंगी थाना क्षेत्र के बन्नाखेड़ा इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक 12 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल किशोर का फिलहाल रामनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार, रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ अपनी पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से बाजपुर से रामनगर लौट रहे थे,इसी दौरान बन्नाखेड़ा इलाके में बाजपुर निवासी सूरज अपनी बाइक पर सामने से आ रहा था,दोनों बाइकों की भीषण भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में शरीफ की पत्नी को भी हल्की चोटें आई हैं, जबकि उनका 12 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल है,स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रामनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे का उपचार जारी है।

मौके पर पहुंची कालाढूंगी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है,प्रथम दृष्टया यह तेज गति और सड़क पर लापरवाही से ड्राइविंग का मामला प्रतीत होता है।

पुलिस का कहना है कि हादसे के समय सड़क पर रोशनी कम थी, जिससे दोनों वाहनों को एक-दूसरे को देखने का पर्याप्त समय नहीं मिला और टक्कर हो गई, वहीं हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है,मोहल्ला खताड़ी में रहने वाले शरीफ के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है,वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और स्पीड कंट्रोल उपाय करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

यहाँ गुरु और शिष्य के रिश्ते को किया इमरान ने किया कलंकित

उत्तराखंड रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इमरान नाम...

सदभावना अभियान के तहत खेल प्रतिभाओ को किया गया प्रोत्साहित

पिथौरागढ़ – सदभावना अभियान के तहत खेल प्रतिभाओ को किया गया प्रोत्साहितपिछले...

पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सदभावना अभियान के साथ मनाई गई दीपावली

पिथौरागढ़ पूर्व सैनिक संगठन द्वारा इस दिवाली को बेहद खास बनाते हुए...